अपनी आखिरी सांसे गिन रहा ये दिग्गज रेसलर वेंटिलेटर पर पहुंचा फैंस को लगेगा तगड़ा झटका

outofdecor90@gmail.com
7 Min Read
अपनी आखिरी सांसे गिन रहा ये दिग्गज रेसलर वेंटिलेटर पर पहुंचा फैंस को लगेगा तगड़ा झटका
Review Overview

Ben Askren: जीवन इतना ज्यादा अनिश्चित हो चुका है कि यहां कब क्या हो जाए, कह पाना बहुत मुश्किल है। इस वक्त एक स्टार रेसलर काफी बुरे दौर से गुजर रहा है।

Ben Askren: जीवन इतना ज्यादा अनिश्चित हो चुका है कि यहां कब क्या हो जाए, कह पाना बहुत मुश्किल है। इस वक्त एक स्टार रेसलर काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं, जिनके अस्पताल में भर्ती होने के कारण फैंस काफी ज्यादा हैरान है। उनकी पत्नी द्वारा जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार उन्हें फेफड़ों के ट्रांसप्लांटेशन की भी जरूरत पड़ सकती है।

फिलहाल कुछ भी कह पाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि लगातार रेसलर के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आ रहा है। लोगों की प्रार्थना और दुआ ही इस रेसलर को दोबारा अपने पैरों पर खड़ा कर सकती है।

Ben Askren: अपनी आखिरी सांसे गिन रहा ये स्टार रेसलर

Ben Askren

हम यहां जिस रेसलर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं पूर्व एमएमए चैंपियन बेन आस्करेन (Ben Askren) है। अपनी बीमारी के कारण वह काफी लंबे समय से अस्पताल में है। उनकी पत्नी के अनुसार डॉक्टर उनके फेफड़ों के ट्रांसप्लांट को लेकर विचार कर रहे है। 40 वर्षीय आस्करेन गंभीर निमोनिया के कारण इस वक्त अस्पताल में भर्ती है। बेन आस्करेन (Ben Askren) की पत्नी के मुताबिक अभी रेसलर वेंटीलेटर और ईसीएमओ पर हैं।

ये एक तरह की मशीन होती है जिसकी मदद से अभी रेसलर के फेफड़ों को सपोर्ट मिल रहा है। फिलहाल डॉक्टर उनके फेफड़ों के ट्रांसप्लांटेशन को लेकर जांच कर रहे है। उनका शरीर अभी ज्यादा होश में नहीं है। उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह प्रार्थना की है कि अब कोई चमत्कार ही उनके पति को दोबारा पहले की तरह ठीक कर सकता है।

7 जून को यह जानकारी सामने आई कि रेसलर किसी भी चीज का जवाब देने में बिल्कुल भी सक्षम नहीं थे। इसके बाद उन्हें गंभीर निमोनिया के कारण में अस्पताल लाया गया।

ऐसा रहा करियर

बेन आस्करेन (Ben Askren) के अगर करियर के बारे में आपको बताएं तो 2006 और 2007 में मैसुरी विश्वविद्यालय में दो बार राष्ट्रीय चैंपियन पहलवान रहने का काम वह कर चुके हैं। 2009 में एमएमए फाइटर के रूप में उन्होंने अपना करियर शुरू किया। बाद में बेलेटर और वन चैंपियनशिप के लिए वेल्टरवेट चैंपियनशिप उन्होंने जीती। बेन आस्करेन (Ben Askren) ने अपना पूरा पेशेवर करियर हार्टलैंड विस्कांन्सिन से लड़ा और वह इस क्षेत्र में एक कुश्ती अकादमी चलाते हैं।

वह 2019 में एमएसए से रिटायर हुए और कुश्ती में दो बार एनसीएए डिविजन 1 चैंपियन और 2008 की अमेरिकी ओलंपिक टीम के सदस्य भी रहे। मौजूदा समय में बेन आस्करेन की दो बेटियां और एक बेटा है।

डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में रॉन किलिंग्स ने एक बहुत बड़ा उलटफेर करते हुए जॉन सीना पर ताबड़तोड़ हमला किया।

डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में रॉन किलिंग्स ने एक बहुत बड़ा उलटफेर करते हुए जॉन सीना पर ताबड़तोड़ हमला किया। सीएम पंक के प्रोमो के बाद जब यह हमला हुआ तो इस मुकाबले का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया। दरअसल 19वें फ्राईडे नाइट स्मैकडाउन में जॉन सीना ने जब शो की शुरुआत की तो उन्होंने अपने रिटायरमेंट टूर की योजनाओं के बारे में चर्चा की तभी कोडी रोड्स, एलए नाइट और रैंडी ऑर्टन ने उन्हें घेर लिया।

रैंडी ऑर्टन तो डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के रिंग से चले गए लेकिन रॉन किलिंग्स जिन्हें हम आर ट्रुथ के नाम से भी जानते हैं, उन्होंने उन पर हमला कर दिया। इससे जॉन सीना काफी ज्यादा गुस्सा हो गए। फिर सीएम पंक ने आकर उन्हें चुनौती दी। इसके बाद ट्रुथ ने फिर से जॉन सीना पर हमला किया।

रॉन किलिंग्स ने जिस तरह से जॉन सीना पर हमला किया, उसके बाद अब आने वाले मुकाबले के लिए फैंस बेहद ही उत्साहित है। दरअसल स्मैकडाउन की शुरुआत में किलिंग्स ने जॉन सीना पर स्टेज पर ही हमला किया। बाद में फिर उन्हें रिंग में बुलाया तभी बीच में जाकर सीएम पंक ने बात काट दी। आपको बता दें कि सीएम पंक नाइट ऑफ चैंपियंस में जॉन सीना के प्रतिद्वंद्वी है।

दोनों ने एक दशक से भी ज्यादा पुरानी बातों को लेकर एक दूसरे पर काफी ताने कसे। जब सीएम पंक रिंग से वापस चले गए तो किलिंग्स ने जॉन सीना पर फिर से पीछे से हमला किया। हालांकि किसी तरह सुरक्षा कर्मियों और वहां मौजूद अधिकारियों ने रॉन किलिंग्स को जॉन सीना से दूर किया।

बाद में फिर उन्हें बताया गया कि वह बार-बार जॉन सीना पर इस तरह से हमला नहीं कर सकते। इसी बीच जब रॉन किलिंग्स ने एल्डिस से एक मैच की मांग की तो अगले हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) स्मैकडाउन में उनका जॉन सीना के साथ मैच तय कर दिया गया।

स्मैकडाउन में वापसी करेंगे जॉन सीना

बहुत जल्द ही अब जॉन सीना स्मैकडाउन में वापसी करेंगे। यह सालों बाद उनका पहला स्मैकडाउन मैच होगा, जिनका आमना सामना आर ट्रुथ से होगा। साल 2022 के बाद पहली बार स्मैकडाउन में जॉन सीना रेसलिंग करेंगे। इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2022 में केविन ओवंस के साथ मिलकर सामी जेन और रोमन रेंस को हराया था। यह उस साल का जॉन सीना का एकमात्र मैच था।

अब 17 बार के डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) चैंपियन की स्मैकडाउन में दमदार वापसी से माहौल पूरी तरह से गरमाने वाला है, क्योंकि दोनों ही एक बेहतरीन रेसलर है और उनके बीच जब भी कोई टक्कर होती है तो इसे देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं।



Review Overview
TAGGED:
Share This Article
Leave a review