अस्पताल में भर्ती पत्नी के पास पहुंचा पति सास के सिर में मारी गोली फायरिंग से मचा हड़कंप

outofdecor90@gmail.com
4 Min Read
अस्पताल में भर्ती पत्नी के पास पहुंचा पति सास के सिर में मारी गोली फायरिंग से मचा हड़कंप
Review Overview

पंजाब के जालंधर के करतारपुर सिविल अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास पर सरेआम गोली चला दी. गोली महिला के सिर में लगी जबकि उसकी बेटी बाल-बाल बच गई. आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने में जुटी है कि इस्तेमाल किया गया हथियार लाइसेंसी था या नहीं.

जालंधर के करतारपुर सिविल अस्पताल में एक दामाद ने सरेआम अपनी सास के सिर में गोली मार दी. गोली सास के सिर से आर-पार हो गई. आनन फानन में डॉक्टरों ने उनका उपचार किया और फिर उन्हें जालंधर रेफर कर दिया. इस बीच दामाद ने अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी पर भी फायरिंग की लेकिन निशाना चूक गया और गोली दीवार पर जा लगी. ऐसे में पत्नी बाल-बाल बच गई.

आरोपी दामाद का नाम सुखचैन सिंह बताया गया है. वो कपूरथला के गांव औजला का रहने वाला है. उसकी शादी ब्रह्मपुर की रहने वाली ज्योति से हुई है. वो पत्नी ज्योति के साथ मार-पीट करता था. पिटाई की वजह से वो चोटिल हो गई थी और अस्पताल में अपनी मां के साथ इलाज करवाने के लिए पहुंची थी. उसका इलाज सिविल अस्पताल करतारपुर में चल रहा था.

इसी दौरान उसका पति सुखचैन सिंह अचानक वहां पहुंचा और अपनी पिस्तौल से ज्योति और उसकी मां के ऊपर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान ज्योति की मां कुलविंदर कौर के सिर में गोली लगी. कुलविंदर कौर बिस्तर से जमीन पर गिर पड़ीं. इस घटना के बाद अस्पताल में दहशत का माहौल हो गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे.

मौके पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर हरप्रीत सिंह ने बताया कि गोली ज्योति की मां कुलविंदर कौर के सिर के आर-पार हो गई. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एंबुलेंस से जालंधर रेफर कर दिया गया है.

क्या बोले चश्मदीद?

मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि अचानक जब आरोपी ने पिस्तौल निकाली तो लोग डर गए. लोगों ने बताया कि महिला को गोली लगने से पहले उसने बचाव की कोशिश की, लेकिन उतने में गोली उसके सिर के आर-पार हो गई. महिला को गोली लगते ही पूरे वार्ड में खून फैल गया. इसके बाद तुरंत डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया. फिर उन्हें एंबुलेंस से जालंधर भेजा गया.

चश्मदीदों ने आगे बताया कि आरोपी यहीं नहीं रुका, उसने पत्नी के ऊपर भी गोली चलाई, लेकिन वह बच गई और दो गोलियां दीवार पर जा लगीं. इस घटना के बाद से पूरे करतारपुर में डर का माहौल हो गया है. पुलिस मामले कि जांच कर रही है.

पुलिस छावनी में बदला अस्पताल

डीएसपी करतारपुर विजय कवर व थाना प्रमुख इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह मौके पर पहुंचे. तब तक आरोपी फरार हो चुका था. उन्होंने कहा कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह पिस्तौल अवैध है या वैध. सिविल अस्पताल में सरेआम हुई इस तरह की घटना ने पुलिस के ऊपर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. इस घटना के बाद पुलिस मुस्तैद हो गई है. सिविल अस्पताल पुलिस छावनी में बदल गया है.


Review Overview
Share This Article
Leave a review