आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज Aaj Ki Taaja Khabar 6 जून 2025 LIVE: रेल मार्ग के जरिए अन्य राज्यों से जुड़ा कश्मीर पीएम ने कटरा – श्रीनगर वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी

outofdecor90@gmail.com
1 Min Read
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज Aaj Ki Taaja Khabar 6 जून 2025 LIVE: रेल मार्ग के जरिए अन्य राज्यों से जुड़ा कश्मीर पीएम ने कटरा – श्रीनगर वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी
Review Overview

नई दिल्लीः आज जहां रेलवे के लिए ऐतिहासिक दिन है वहीं, रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा से संगलदान रेल सेक्शन का उद्घाटन करने के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दी. 7 जून यानी शनिवार से माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) से श्रीनगर (SINA) के बीच दो वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की गई है. इस नई सेवा से जम्मू-कश्मीर के यात्रियों को तेज, सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा मिलेगी. इससे जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

वर्तमान में दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा तक दो वंदे भारत व अन्य ट्रेनों का संचालन नियमित होता है. अभी कटरा तक लोग ट्रेन से आते-जाते हैं. कश्मीर में रेल लाइन से कटरा रेलवे स्टेशन नहीं जुड़ा था. कटरा से बनिहाल सेक्शन को अब अब उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल रिंक परियोजना के तहत जोड़ा गया है. अब कटरा से ट्रेन के जरिए लोग बारामुला तक जा सकेंगे. इतना ही नहीं देश के अन्य राज्यों से लोग ट्रेन के जरिए कटरा पहुंचकर ट्रेन से ही कश्मीर की घाटियों का सफर कर सकते हैं.

Review Overview
Share This Article
Leave a review