खराब एंबुलेंस में तीन घंटे तक तड़पता रहा घायल क्रिकेटर हुई दर्दनाक मौत; जानें पूरा मामला

outofdecor90@gmail.com
2 Min Read
खराब एंबुलेंस में तीन घंटे तक तड़पता रहा घायल क्रिकेटर हुई दर्दनाक मौत; जानें पूरा मामला
Review Overview

ओडिशा के गंजाम जिले में एक घटना में सरकारी एंबुलेंस के खराब होने के कारण 19 वर्षीय क्रिकेटर शंकर महारणा की मौत हो गई। यह घटना खल्लीकोट घाट इलाके में गुरुवार को हुई। क्रिकेट खेलते समय पेट में गेंद लगने से शंकर घायल हो गया था। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल बरहामपुर रेफर किया गया।

  1. ओडिशा के खल्लीकोट घाट इलाके की घटना

 जासं, भुवनेश्वर: ओडिशा के गंजाम जिले में एक घटना में सरकारी एंबुलेंस के खराब होने के कारण 19 वर्षीय क्रिकेटर शंकर महारणा की मौत हो गई। यह घटना खल्लीकोट घाट इलाके में गुरुवार को हुई। क्रिकेट खेलते समय पेट में गेंद लगने से शंकर घायल हो गया था। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल बरहामपुर रेफर किया गया।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई। मृतक शंकर के बड़े भाई सीबा ने बताया कि एंबुलेंस खराब होने के बाद उन्हें दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था करने में लगभग तीन घंटे लग गए। जब हम अपने भाई को लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोप लगाया कि एंबुलेंस खराब न होती तो उनके भाई की मृत्यु न होती। गंजाम के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, सुकांत कुमार नायक ने कहा कि 108 एंबुलेंस की आवाजाही केंद्रीय स्तर पर नियंत्रित होती है, उन्होंने इस घटना की जांच का आश्वासन दिया।

Review Overview
TAGGED:
Share This Article
Leave a review