गुप्ता चाट भंडार के अंदर ‘गुलफाम चाय’ की दुकान कांवड़ यात्रा से पहले पुलिस ने लिया यह एक्शन

outofdecor90@gmail.com
3 Min Read
गुप्ता चाट भंडार के अंदर 'गुलफाम चाय' की दुकान कांवड़ यात्रा से पहले पुलिस ने लिया यह एक्शन
Review Overview

गुप्ता चाट भंडार चला रहा था ‘गुलफाम’, कांवड़ यात्रा से पहले हरिद्वार में बड़ा खुलासा

हरिद्वार कांवड़ यात्रा के दौरान नारसन बॉर्डर पर “गुप्ता चाट भंडार” नाम की एक दुकान के मालिक की असली पहचान “गुलफाम” निकली है. डिजिटल पेमेंट के बाद नाम का खुलासा हुआ जिससे श्रद्धालुओं में आक्रोश है. यह धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ है और प्रशासन पर सवाल उठाता है.

गुप्ता चाट भंडार चला रहा था 'गुलफाम', कांवड़ यात्रा से पहले हरिद्वार में बड़ा खुलासा

गुप्ता चाट भंडार पर बवाल

कांवड़ यात्रा शुरू होते ही हरिद्वार के नारसन बॉर्डर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां ‘गुप्ता चाट भंडार’ नाम से चल रही एक दुकान की असली पहचान तब उजागर हुई जब एक श्रद्धालु ने डिजिटल पेमेंट के बाद दुकान मालिक का नाम स्कैन किया. स्क्रीन पर जो नाम सामने आया, वो था “गुलफाम”. इस खुलासे के बाद श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी गई और दुकान को लेकर सवाल उठने लगे.

घटना से जुड़ी जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु जब गुप्ता चाट भंडार से सामान खरीद रहे थे, तो कुछ लोगों ने पेमेंट करते समय क्यूआर कोड स्कैन किया. स्कैनिंग के दौरान जब मालिक का असली नाम सामने आया, तो यह साफ हो गया कि दुकान का नाम बदलकर धार्मिक यात्रियों को भ्रमित किया जा रहा है.

यह मामला इसलिए भी गंभीर माना जा रहा है क्योंकि कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक अवसर पर श्रद्धालुओं की भावनाओं से जुड़ी चीजों का विशेष ध्यान रखा जाता है. पुलिस और प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए थे कि कोई भी व्यवसाय अपनी असली पहचान छुपाकर व्यापार न करे. फिर भी इस तरह की गतिविधि सामने आना प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है.

श्रद्धालु कर रहे धोखा महसूस

स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि इस तरह की फर्जी पहचान से न केवल श्रद्धालु धोखा महसूस करते हैं, बल्कि इससे सांप्रदायिक तनाव भी पैदा हो सकता है. अब लोग पूछ रहे हैं कि धार्मिक यात्रा मार्ग पर इस तरह की दुकानों को चलाने की अनुमति आखिर किस आधार पर दी जा रही है?

फिलहाल, पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित दुकान से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आगे ऐसी घटनाएं दोहराने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Review Overview
Share This Article
Leave a review