पप्पू नाम से दूध में थूक मिला देता था मौ. शरीफ लव शुक्ल उसी से करते थे बांके बिहारी का अभिषेक

outofdecor90@gmail.com
5 Min Read
पप्पू नाम से दूध में थूक मिला देता था मौ. शरीफ लव शुक्ल उसी से करते थे बांके बिहारी का अभिषेक
Review Overview

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दूध में थूकने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि दूधिया दूध में थूक कर लोगों को देता था. उसकी यह करतूत एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

थूककर दूध देते दुधिया की करतूत सीसीटीवी में कैद

Contents
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दूध में थूकने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि दूधिया दूध में थूक कर लोगों को देता था. उसकी यह करतूत एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.दूध में थूकने का वीडियो वायरलसीसीटीवी फुटेज देखने के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं. जिस युवक पर दूध में थूककर देने का आरोप लगा है, उसका नाम मोहम्मद शरीफ है. हालांकि, वह अपना नाम लोगों को पप्पू बताता था. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी घर के बाहर दूध का डिब्बा लेकर खड़ा है.वहीं, दूध देने से पहले उसने डिब्बे का ढक्कन खोला और उसमें थूक दिया. इसके बाद डिब्बे को फिर ढक्कन से बंद कर दिया और दूध को संबंधित परिवार को दे दिया. इस पूरे मामले में को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि हम लोगों ने थाने में तहरीर दे दी है. ये पूरा का पूरा मामला थूक जिहाद का है. दूध लेने वाले लव शुक्ला ने बताया कि वह इसी दूध का उपयोग बांके बिहारी और कांवड़ यात्रा में शंकर जी का अभिषेक करने के लिए करते थे.

लखनऊ,05 जुलाई 2025,उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दूध में थूकने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि दूधिया दूध में थूक कर लोगों को देता था. उसकी यह करतूत एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. वहीं, मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि हमने वीडियो देख लिया है और इसी वीडियो के आधार पर पुलिस में लिखित शिकायत दे दी है.

जानकारी के मुताबिक नाम बदलकर और पहचान छुपाकर पप्पू नाम का व्यक्ति दूध देने का काम कर रहा था. जिसपर आरोप है कि वह दूध में थूकता था और फिर वही दूध लोगों को देता था. इस पूरे मामले को लेकर हिंदू महासभा ने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. दूध में थूकते हुए आरोपी का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

दूध में थूकने का वीडियो वायरल
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं. जिस युवक पर दूध में थूककर देने का आरोप लगा है, उसका नाम मोहम्मद शरीफ है. हालांकि, वह अपना नाम लोगों को पप्पू बताता था. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी घर के बाहर दूध का डिब्बा लेकर खड़ा है.वहीं, दूध देने से पहले उसने डिब्बे का ढक्कन खोला और उसमें थूक दिया. इसके बाद डिब्बे को फिर ढक्कन से बंद कर दिया और दूध को संबंधित परिवार को दे दिया. इस पूरे मामले में को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि हम लोगों ने थाने में तहरीर दे दी है. ये पूरा का पूरा मामला थूक जिहाद का है.

‘दूध में थूक मिलाकर देता था मोहम्मद शरीफ, अनजाने में उसी से करते थे बांके बिहारी का अभिषेक’, लव शुक्ला ने बताई पूरी कहानी

 दूध लेने वाले लव शुक्ला ने बताया कि वह इसी दूध का उपयोग बांके बिहारी और कांवड़ यात्रा में शंकर जी का अभिषेक करने के लिए करते थे.

लाल घेरे में दूध के साथ आरोपित

राजधानी लखनऊ में दूध में थूककर बेचने का मामला सामने आया है. दूध लेने वाले लव शुक्ला ने बताया कि वह इसी दूध का उपयोग बांके बिहारी और कांवड़ यात्रा में शंकर जी का अभिषेक करने के लिए करते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि दूध में थूक मिलाकर दिया गया, जिससे उनका धर्म भ्रष्ट हो गया है. लव शुक्ला ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और रासुका लगाने की मांग की है.

पप्पू नाम से बांटता था दूध, नाम मोहम्मद शरीफ
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले लव शुक्ला के परिवार को पप्पू नाम का व्यक्ति दूध देने आता था. जांच में पता चला कि वह दूध में थूक मिलाकर दे रहा था. इस पर थूक जिहाद का आरोप लगा है. लव शुक्ला के परिवार ने गोमती नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. यह भी सामने आया कि पप्पू नाम का व्यक्ति असली नाम छुपा कर दूध दे रहा था. उसका असली नाम मोहम्मद शरीफ है, जो पप्पू नाम से दूध बांटता था.

हिंदू महासभा की रासुका लगाने की मांग
जैसे ही यह मामला अखिल भारत हिंदू महासभा को पता चला, उनके कार्यकर्ता थाने पर पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिष्य चतुर्वेदी ने कहा कि थूक जिहाद पूरी तरह फैला हुआ है और ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा चल रही है और इस दौरान शंकर जी की पूजा में दूध का उपयोग होता है, ऐसे में यह गंभीर मामला है।

पूरे मामले पर डीसीपी वेस्ट जोन शशांक सिंह ने बताया कि गोमती नगर थाने में मामला आया है. दूधवाले द्वारा दूध में थूकने की बात सामने आई है और इसका सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. पुलिस जांच कर रही है।


Review Overview
TAGGED:
Share This Article
Leave a review