सरधना में खड़ी कार में लगी आग मैकेनिक काम कर रहा था फायर ब्रिगेड ने पाया काबू कार पूरी तरह जली

outofdecor90@gmail.com
1 Min Read
सरधना में खड़ी कार में लगी आग मैकेनिक काम कर रहा था फायर ब्रिगेड ने पाया काबू कार पूरी तरह जली
Review Overview

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कॉलद चुंगी पर एक दुर्घटना सामने आई। यहां खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। घटना उस समय हुई जब सरधना के मैकेनिक सोनू मिस्त्री कार की मरम्मत कर रहे थे।

आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, जब तक फायर ब्रिगेड टीम आग पर काबू पा सकी, तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।

घटना के समय सोनू मिस्त्री कार को कॉलेज चुंगी पर लेकर गए थे। वह कार की मरम्मत में जुटे थे, तभी अचानक कार में आग लग गई। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

Review Overview
Share This Article
Leave a review