मुजफ्फरनगर में रोडवेज बस निर्माणाधीन पुल से गुजरी:चालक-परिचालक ने बैरिकेड्स हटाकर 35 यात्रियों की जान जोखिम में डाली

outofdecor90@gmail.com
1 Min Read
मुजफ्फरनगर में रोडवेज बस निर्माणाधीन पुल से गुजरी:चालक-परिचालक ने बैरिकेड्स हटाकर 35 यात्रियों की जान जोखिम में डाली
Review Overview

मुजफ्फरनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बड़ौत डिपो की रोडवेज बस के चालक और परिचालक ने निर्माणाधीन पुल से बस निकालकर यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी।

घटना थाना पीनना बाईपास स्थित काली नदी पुल की है। बस संख्या यूपी 17 AT 9437 मुजफ्फरनगर से बड़ौत जा रही थी। बस में लगभग 35 यात्री सवार थे।

पुल पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसलिए ठेकेदार ने बैरिकेड्स लगा रखे थे। लेकिन चालक और परिचालक ने बैरिकेड्स को हटाया। फिर निर्माणाधीन पुल से बस को गुजार ले गए।

इस पूरी घटना का वीडियो प्रत्यक्षदर्शियों ने बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों गूगल मैप की वजह से भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं। परिवहन विभाग की ओर से इस लापरवाह चालक और परिचालक पर कार्रवाई की जानी बाकी है।


Review Overview
Share This Article
Leave a review