मुजफ्फरनगर में रोडवेज बस निर्माणाधीन पुल से गुजरी।
मुजफ्फरनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बड़ौत डिपो की रोडवेज बस के चालक और परिचालक ने निर्माणाधीन पुल से बस निकालकर यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी।
घटना थाना पीनना बाईपास स्थित काली नदी पुल की है। बस संख्या यूपी 17 AT 9437 मुजफ्फरनगर से बड़ौत जा रही थी। बस में लगभग 35 यात्री सवार थे।
पुल पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसलिए ठेकेदार ने बैरिकेड्स लगा रखे थे। लेकिन चालक और परिचालक ने बैरिकेड्स को हटाया। फिर निर्माणाधीन पुल से बस को गुजार ले गए।
इस पूरी घटना का वीडियो प्रत्यक्षदर्शियों ने बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों गूगल मैप की वजह से भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं। परिवहन विभाग की ओर से इस लापरवाह चालक और परिचालक पर कार्रवाई की जानी बाकी है।