Muzaffarnagar News: हरिद्वार से गंगाजल लेकर हाइवे पर लेटकर यात्रा कर रहा शिवभक्त

outofdecor90@gmail.com
1 Min Read
Muzaffarnagar News: हरिद्वार से गंगाजल लेकर हाइवे पर लेटकर यात्रा कर रहा शिवभक्त
Review Overview

छपार(मुजफ्फरनगर)। हापुड़ का शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर हाईवे पर लेटकर यात्रा कर रहा है। छपार पहुंचे गांव डुहरी निवासी मोहित ने बताया कि उसके मन में आस्था थी कि खड़ी कांवड़, डाक कांवड़ लेकर तो बहुत शिवभक्त चल रहे हैं, इसलिए लेटकर यात्रा कर गंगाजल लाना चाहिए। 29 जून को हरिद्वार से गंगाजल लिया और यात्रा शुरू कर दी। वह शिवरात्रि पर अपने गांव के शिवालय में शिवलिंग पर जलाभिषेक करेगा।

Review Overview
Share This Article
Leave a review