Rishikesh: परशुराम चौक पर बवाल लोगों ने सड़क निर्माण कार्य रुकवाया महिलाओं ने मेयर को रोका…पथराव की कोशिश

outofdecor90@gmail.com
2 Min Read
Rishikesh: परशुराम चौक पर बवाल लोगों ने सड़क निर्माण कार्य रुकवाया महिलाओं ने मेयर को रोका...पथराव की कोशिश
Review Overview

सड़क निर्माण को लेकर परशुराम चौक पर बवाल हो गया। कई महिलाओं ने मेयर की गाड़ी के आगे खड़े होकर रास्ता रोक दिया।

ऋषिकेश के परशुराम चौक से सोमेश्वर नगर तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर शनिवार को बवाल हो गया। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य को अचानक रुकवा दिया। गुस्साए लोगों ने मौके पर मौजूद मशीनों की चाबियां निकाल लीं और मजदूरों का सामान भी जब्त कर लिया। उनका कहना था कि जब तक वर्क ऑर्डर की प्रतिलिपि नहीं दिखाई जाती, तब तक कार्य नहीं होने देंगे।

स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब मेयर शंभू पासवान को मौके पर बुलाया गया। जैसे ही मेयर पहुंचे, लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और मेयर शंभू पासवान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कई महिलाओं ने मेयर की गाड़ी के आगे खड़े होकर रास्ता रोक दिया।

मामला उस समय और बिगड़ गया जब कांग्रेस कार्यकर्ता दीपक जाटव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और मेयर के साथ तीखा व्यवहार किया। इसी दौरान कुछ अराजक तत्वों ने मेयर के वाहन पर पत्थर फेंकने का प्रयास किया। हालात की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और मेयर को सुरक्षित बाहर निकाला।


Review Overview
TAGGED:
Share This Article
Leave a review