शेफाली जरीवाला की डेथ के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके मौत की भविष्यवाणी की जा रही है. इस वीडियो में बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट और उनके साथी पारस छाबड़ा एक्ट्रेस का भविष्य बताते नजर आ रहे हैं. जो बाते वीडियो में पारस कह रहे हैं वो अब दुर्भाग्य से सच साबित हो गई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में कार्डियक एरेस्ट से निधन हो गया है. उनके अचानक इतनी जल्दी चले जाने से फैंस भी काफी अपसेट हैं. उनके करीबियों को अभी भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि आखिर उनकी चहेती शेफाली अब इस दुनिया में नहीं रहीं. किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि शेफाली इतनी जल्दि दुनिया को अलविदा कह देंगी. लेकिन शेफाली के ही एक खास जानने वाले ने उनकी मौत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. वे बिग बॉस 13 में भी शेफाली जरीवाला के साथ कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे.
दरअसल शेफाली जरीवाला कुछ समय पहले ही टीवी एक्टर पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट आबरा का डाबरा शो में शामिल हुई थीं. इस दौरान शेफाली ने पारस से काफी बातें की थीं. उन्होंने पारस से अपने लाइक्स-डिसलाइक्स और जीवन से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में भी बातें की थीं. इस दौरान ही पारस ने शेफाली की कुंडली देखी थी और ये भी प्रेडिक्ट किया था कि उनका निधन कब होगा. अब जब शेफाली इस दुनिया में नहीं रहीं तो पारस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पारस अपनी दोस्त शेफाली का भविष्य बताते नजर आ रहे हैं.