Uttarakhand Weather: दोपहर बाद बदला मौसम बदरीनाथ धाम में बारिश हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी तस्वीरें

outofdecor90@gmail.com
2 Min Read
Uttarakhand Weather: दोपहर बाद बदला मौसम, बदरीनाथ धाम में बारिश हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी तस्वीरें

जून के पहले सप्ताह में प्री मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। खसकर पहाड़ी जिलों में तेज दौर की बारिश होगी।

उत्तराखंड में आज दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। शाम तीन बजे करीब बदरीनाथ धाम में अचानक मौसम खराब हो गया। देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच ही श्रद्धालु छाता और रेनकोट के साथ धाम पहुंचे और दर्शन किए। 

वहीं, हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई। हेमकुंड के साथ ही नंदा घुंघटी और नीती व माणा घाटी की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। देर शाम तक मौसम में ठंडक आ गई। बारिश और बर्फबारी से लोगों को गर्मी से राहत मिली। 

हेमकुंड साहिब में बर्फबारी 

बता दें कि इस बार उत्तराखंड में 10 जून तक मानसून दस्तक देगा। मौसम विभाग की मानें तो इस बार पांच दिन पहले मानसून आ जाएगा। इस बार प्रदेश में छह फीसदी अधिक बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, जून के पहले सप्ताह में प्री मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। खसकर पहाड़ी जिलों में तेज दौर की बारिश होगी। हालांकि पांच जून के बाद लोगों को बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

इससे पहले उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की बारिश होती रहेगी, जिसे प्री मानसून शॉवर भी कहा जा सकता है। रही बात मानसून की तो प्रदेश में दस जून के बाद मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है।

मानसून आने के बाद प्रदेश में बारिश भी जोर पकड़ेगी। उत्तराखंड में लंबी अवधि का औसत बारिश मानक 87 सेंटीमीटर का है। इस बार इससे छह फीसदी ज्यादा बरसात देखने को मिलेगी। ये औसत 108 फीसदी तक भी पहुंच सकता है।





TAGGED:
Share This Article
Leave a review