मुजफ्फरनगर में 1 जून से शुरू होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में चार परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 1980 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।
जिला पंचायत सभागार में परीक्षा केंद्र संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट पंकज सिंह और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत मौजूद रहे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
प्रशासन ने परीक्षा को निष्पक्ष और नकलविहीन बनाने के लिए कड़े प्रबंध किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही पर्यवेक्षक और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थिति में परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं होना चाहिए।