शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट… सेंसेक्स ने लगाया 700 अंकों का गोता Reliance-HDFC बिखरे

4 Min Read
शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट… सेंसेक्स ने लगाया 700 अंकों का गोता Reliance-HDFC बिखरे
Review Overview

Stock Market Crash: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है और सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी खुलने के साथ ही धड़ाम हो गए. ओपन होने के 2 मिनट के भीतर ही बीएसई का Sensex 700 अंकों से ज्यादा का गोता लगा गया.

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी बुरी तरह टूटकर ओपन हुए. एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) रेड जोन में खुलने के बाद महज दो मिनट के भीतर ही 700 अंकों से ज्यादा का गोता लगा गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी अपने पिछले बंद की तुलना में बड़ी गिरावट लेकर ओपन हुआ. इस बीच शुरुआती कारोबारी में ही देश की सबसे बड़ी कंपनी मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (Reliance Share) 1.50 फीसदी के, HDFC Bank Share 1.60% और Tata Steel Share 1.52% की गिरावट लेकर कारोबार कर रहहे थे.

खुलते ही धराशायी हो गए इंडेक्स शेयर मार्केट (Share Market) सोमवार को खराब शुरुआत हुई. बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स अपने पिछले बंद 81,451.01 की तुलना में फिसलकर 81,214.42 के लेवल पर ओपन हुआ और महज कुछ मिनटों में ही इसमें गिरावट और तेज हो गई और Sensex 700 अंकों से ज्यादा टूटकर 80,688.77 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आने लगा. बात एनएसई के निफ्टी इंडेक्स की करें, तो ये भी सेंसेक्स की तरह ही खुलते ही धड़ाम नजर आया. Nifty ने अपने पिछले बंद 24,750.70 के लेवल से टूटकर 24,669.70 पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही देर में 24,539.30 के लेवल तक गिर गया.

दिग्गज कंपनियों के शेयर बिखरे बाजार में गिरावट के साथ शुरू हुए कारोबार के दौरान दिग्गज भारतीय कंपनियों के शेयर खुलते ही बिखरे हुए नजर आए और Reliance से लेकर HDFC Bank तक के शेयर टूट गए. खबर लिखे जाने तक मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस का शेयर 1.50% फिसल गया (Reliance Stock Fall), तो वहीं HDFC Bank Share (1.60%), Tata Steel Share (1.52%), Tech Mahindra Share (1.80%), HCL Tech Share (1.77%), Titan Share (1.40%), Maruti Share (1.30%) और Infosys Share (1.27%) फिसलकर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा Tata Motors Share (1.20%) और LT Share (1.21%) की गिरावट में ट्रेड कर रहे थे. शुक्रवार को रेड जोन में बंद हुआ बाजार बीते सप्ताह बाजार में जो उतार-चढ़ाव देखने को मिला, उसके चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 270.07 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट में रहा. आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 182.02 अंक फिसलकर 81,451.01 के लेवल पर क्लोज हुआ था, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) बड़ी गिरावट लेकर रेड जोन में बंद हुआ था. निफ्टी अपने पिछले बंद 24,833.60 के लेवल से फिसलकर 24,812.60 पर ओपन हुआ था और Share Market क्लोज होने पर ये 288.65 अंक या 1.15% की गिरावट लेकर 24,750.70 पर बंद हुआ था.

Review Overview
Share This Article
Leave a review

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version