Muzaffarnagar News: गर्मी कर रही बीमार आरोग्य मेलों में 2783 कराने पहुंचे उपचार

2 Min Read
Muzaffarnagar News: गर्मी कर रही बीमार आरोग्य मेलों में 2783 कराने पहुंचे उपचार

मुजफ्फरनगर। सूरज की तपिश और उमस भरी गर्मी के चलते लोग बीमार हो रहे हैं। वायरल भी लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस मौसम में पेट के रोग भी लोगाें को परेशान कर रहे हैं।

रविवार को जनपद के 50 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। जिनमें बीमार 2783 लोग ने उपचार शिविर में पहुंचकर अपना उपचार कराया और दवाई ली।

जून का महीना शुरू हो चुका है। कड़ी धूप के बीच उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। खेत और सड़कों पर खुले आसमान के नीचे काम करने वालों को गर्मी सता रही है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लोगों को गर्मी से बचाव की एडवाइजरी जारी की गई है।
रविवार को लगे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में 1080 पुरुष और 1002 महिलाओं ने उपचार पाया। जबकि 701 बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकों की ओर से नि:शुल्क दवा दी गई। इनमें 608 मरीज त्वचा जबकि 641 एलर्जी और सांस एवं अस्थमा पीड़ित पाए गए। गर्मी में हीट स्ट्रोक का खतरा, बरतें सावधानी : डॉ.योगेन्द्र जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. योगेंद्र त्रिखा का कहना है कि जून का महीना शुरू हो चुका है। तापमान बढ़ रहा है। दोपहर के समय गर्म हवा चल रही है। ऐसे में हीट स्ट्रोक का खतरा पैदा हो रहा है।
खेत और खुले आसमान के नीचे कार्य करने वाले लोगों को दोपहर के समय सावधानी बरतनी चाहिए। पौष्टिक भोजन सहित पानी का सेवन करते रहें। बासी खाना न खाएं।

Share This Article
Leave a review

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version