सरधना के प्रभात नगर बिनोली रोड पर एक कार हटाने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना 30 मई 2023 को शाम 6 बजे की है।
निशांत त्यागी ने बताया कि उनके भाई पंकज, मयंक और परिवार की महिलाएं रश्मि और सृष्टि कार से बाजार जा रहे थे। घर के बाहर पड़ोसी इरशाद मिर्जा की कार रास्ते में खड़ी थी। पंकज ने इरशाद से कार हटाने को कहा, जिस पर वह गुस्से में आ गया।
इरशाद ने अपने बेटों सलमान, रिजवान, अली जान और हरमन को बुला लिया। सभी ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से पंकज, मयंक और निशांत पर हमला कर दिया। आरोपियों ने कार में मौजूद महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी की। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को बचाया।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित परिवार न्याय के लिए लगातार थाने के चक्कर लगा रहा है।