Haridwar News: बस की टक्कर लगने से घायल युवक का काटना पड़ा हाथ
बहादराबाद। थाना क्षेत्र में हाईवे पर तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से घायल हुए ई-रिक्शा चालक का इलाज के दौरान चिकित्सकों को हाथ काटना पड़ गया। मामले में चालक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, टोल प्लाजा के पास 27 मई को दोपहर शिव कुमार निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल ई-रिक्शा में सवार होकर रुड़की से अपने निवास ब्रह्मपुरी रावली महदूद रहा था। पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शिवकुमार को सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस को दी गई तहरीर में शिवकुमार के भाई रामकुमार ने बताया कि डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए शिवकुमार को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। गंभीर चोट आने के कारण डॉक्टरों को उपचार के दौरान उसका दायां हाथ काटना पड़ा। उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।